15 दिन पहले युवक की हुई थी शादी, 6 दिन पहले मिली धमकी, अब हुआ पीट पीट कर हत्या

15 दिन पहले युवक की हुई थी शादी, 6 दिन पहले मिली धमकी, अब हुआ पीट पीट कर हत्या

हाजीपुर- बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर बॉडर वार्ड संख्या 14 में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। मृतक हसनपुर बॉडर वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय जगत महतो के 24 वर्षिय पुत्र अनीश कुमार बताया गया है।

 घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुराल में रह रहे विजय महतो चिंटू महतो समेत पुरे  परिवार के अन्य लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर मृतक की मां ममता देवी ने बताया कि आरोपियों ने घर से बुलाकर पीट-पीट हत्या कर दिया और सड़क पर शव को फेंक दिया। घटना के बाद परिजनों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लाया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मृतक की माँ ममता देवी ने बताया कि 6 दिन पहले ही हत्या करने की धमकी दिया था और पीट पीट कर हत्या कर दिया है। वहीं परिवार वालों के मुताबिक युवक की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

 तो पुलिस पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में जुट हुई है। घटना को लेकर महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और  पूरे मामले कि जांच पड़ताल किया जा रहा है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks