इश्क में कट गया युवक का गुप्तांग, प्रेमिका ने प्यार से बुलाया और भाइयों के साथ मिलकर युवती ने ही प्रेमी को दे दी सबसे बड़ी सजा
बक्सर. एक युवती द्वारा कथित तौर पर युवक का गुप्तांग काट दिए जाने के मामले में पुलिस ने पुलिस कार्रवाई करते हुए युवती तथा उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया है। मामला जिले के डुमरांव के चतुरशालगंज का है. घायल युवक अनिल गोंड़ ने अपने बयान में कहा है कि युवती के साथ उसका प्रेम-संबंध था. युवती ने शनिवार को कहा कि घर पर कोई नहीं है। उसने खाने-पीने की वस्तुएं लेकर घर पर आने को कहा। जब अनिल वहां पहुंचा तो वहां युवती के तीन भाई भी मौजूद थे. उन्होंने जबरन युवक को पकड़ लिया और फिर युवती ने उसका गुप्तांग ब्लेड से काट दिया। बाद में वह किसी तरह वहां से भागा और अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।
युवती ने दिया घटना को अंजाम : घायल युवक अनिल गोंड़ ने बताया कि चतुरशालगंज निवासी युवती पिंकी कुमारी के साथ उसका प्रेम संबंध था। वह शादी का दबाव बना रही थी जिस पर अनिल ने कहा कि उसके घर वाले शादी को तैयार हैं। लड़की अपने घर वालों से बात कर ले। लेकिन लड़की का यह कहना था कि वह उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ले जिस पर अनिल तैयार नहीं था। शनिवार को अनिल युवती के बुलाने पर जब उसके घर गया तो वहां मौजूद उसके भाई धर्मेंद्र, जितेंद्र और ओमप्रकाश ने मिलकर उसे पकड़ लिया इसके बाद युवती ने अनिल का पैंट उतारा और उसके गुप्तांग को ब्लेड से काट दिया। किसी तरह जब अनिल वहां से भागने लगा, भागने के दौरान ही युवती के भाइयों ने उसके सिर पर लोहे के हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे कि उसका सिर फट गया।
पुलिस ने की कार्रवाई : मामले में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शनिवार की शाम तकरीबन 6:00 बजेपुलिस को इसकी सूचना मिली कि चतुरशालगंज में एक युवक का गुप्तांग काट दिया गया है। सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और फिर पुलिस टीम तथा परिजनों की सहायता से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में युवक के परिजनों के बयान के आधार पर युवती तथा उसके दो भाइयों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जीवन भर का दर्द : वहीं डॉक्टरों ने कहा कि युवक का गुप्तांग बुरी तरह काट दिया गया है. मूत्र विसर्जन के साथ-साथ जननांग की नली को भी नुकसान हुआ है। जिससे कि कई तरह की परेशानियों के सामने आने की भी आशंका बनी रहती है। परिजनों के द्वारा युवक को जल्द ही अस्पताल में लाए जाने से उसका इलाज ससमय शुरु हो गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट...