गरीबनाथ जाने के दौरान करंट से नौ कांवरियों की मौत के बाद उनके गांव में पसरा मातम

गरीबनाथ जाने के दौरान करंट से नौ कांवरियों  की मौत के बाद उनके गांव में पसरा मातम

HAJIPUR :  सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे 9 श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई। डीजे ट्रॉली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ था। ट्रॉली में लगा लाउडस्पीकर 11 हजार वोल्ट की तार से उलझा और चंद सेकेंड में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। मृतकों में पांच औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के तो चार नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के है। हादसे की खबर मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार में चिख-पुकार मच गया है। 

जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि हादसा ऐसा था कि तार के संपर्क में आते ही ट्रॉली में आग लग गई। तार में तेज स्पार्क होने लगा। 9 लोग मौत के बाद भी लगभग 15 सेकेंड तक ट्रॉली से चिपके रह गए। करंट से शव जलने लगे थे। लोगों का कहना है कि डीजे संचालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ। लोगों ने पहले ही लाउडस्पीकर ऊपर लगाने से रोका गया था लेकिन वो नहीं माने थे। 

कॉम्पिटिशन के चक्कर में बड़ी लापरवाही

हादसे में मारे गए चंदन की मामी शैली देवी ने बताया कि लोगों ने कहा था कि ट्रॉली में बाजे को थोड़ा नीचे बांधे। लेकिन डीजे संचालक ने कहा कि नहीं ज्यादा ऊंचा लगाएंगे। इसी चक्कर में 11 हजार वोल्ट के तार से झटका लगा। इसमें ट्रॉली वाले की गलती है। लोग नीचे बांधने को बोल रहे थे, इसपर संचालक बोला कि दूसरे डीजे वाले को टक्कर देनी और ऊंचा बांधेंगे।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks