पुलिस की सख्ती का नहीं है डर,एक बार फिर हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस की सख्ती का नहीं है डर,एक बार फिर हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ जहां जिले के वरीय अधिकारी हथियार लहराने के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है.  एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक हथियार का प्रदर्शन करते हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता  है.

 मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि News 4 Nation नहीं करता है.हाल ही के दिनों में इसी थाना क्षेत्र में तीन युवकों के द्वारा हथियार लहराने का एक वीडियो और दो बाइक सवार 4 युवकों द्वारा रोड पर खुलेआम हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ हैं. जिसके बाद एक बार फिर युवक द्वारा खुलेआम हथियार लहराने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो विडियो वायरल होने के मामले में जहां पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं तो तीसरे वायरल वीडियो मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है या फिर कार्रवाई के नाम पर फिर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks