BJP में नहीं है एकमत ! संजय जायसवाल ने उपद्रव में 'प्रशासन' की भूमिका पर उठाए सवाल तो 'तारकिशोर' बोले- हमारी सरकार तो गंभीर है...

पटनाः अग्निपथ के विरोध में बिहार में भारी उपद्रव हुआ। दो दिनों तक तो ऐसा लगा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उपद्रवियों ने सबसे अधिक नुकसान रेलवे को पहुंचाया। फिर भाजपा के नेता व विधायक निशाने पर रहे। पुलिस की मौजूदगी में चार जिलों में भाजपा के दफ्तर फूंके गये। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने उनके आवास पर हमला बोला गया और आग लगाने की कोशिश हुई। डिप्टी सीएम रेणु देवी व अन्य विधायकों के आवास पर हमला बोला गया। हिंसक उपद्रव के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल राज्य प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से बीजेपी के खिलाफ साजिश की गई. अग्निपथ को लेकर हो रहे उपद्रव में प्रशासन की भूमिका अच्छी नहीं रही है. एक तरफ सत्ताधारी दल बीजेपी के अध्यक्ष प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं सरकार में डिप्टी सीएम व भाजपा विधायक दल के नेता दावा कर रहे कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है। हम सब कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने में सफल हुए हैं।
बीजेपी अध्यक्ष व विधायक दल के नेता के सुर अलग
अग्नि पथ को लेकर बीजेपी नेतृत्व आक्रामक है। लेकिन उनके दल के नेता जो सरकार में डिप्टी सीएम हैं, वे अलग राग अलाप रहे हैं। भला वे करें भी तो क्या.....उनकी भी मजबूरी है। लिहाजा वे बीजेपी अध्यक्ष व अपने दलीय नेताओं की शिकायत की बजाए सरकार का पीठ थपथपाने में ही भलाई समझा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि अग्नि पथ मामले को लेकर असमाजिक तत्वों ने हंगामा किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना नौजवानों के लिए अहम है। कुछ लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है। लॉ एंड ऑर्डर कैसे बेहतर हो सरकार इस पर प्रयास कर रही है। हम सब उसमें सफल भी हुए हैं।
संजय जायसवाल ने सरकार व जेडीयू नेताओं को निशाने पर लिया
संजय जायसवाल ने आज बीजेपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार के प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उपद्रवी हिंसा और आगजनी करते रहे लेकिन कहीं कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया. कहीं भी आसूं गैस के गोले नहीं दागे गए. पुलिस की मौजूदी में उपद्रवियों ने नंगा नाच किया।
भाजपा कार्यालयों और भाजपा नेताओं-विधायकों पर हुए हमले के बाद भड़की BJP ने प्रशासन से सवाल किया. संजय जायसवाल ने कहा कि BJP को टारगेट किया जा रहा, प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. BJP ने बिना JDU और एनडीए सहित अन्य विपक्षी दलों का नाम लिए कहा कि आपको अग्निपथ पर कहाँ एतराज है आकर बताइए. उन्होंने कहा कि नवादा सहित कई जिलों में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ पुलिस के सामने की गई. पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के परिसरों को निशाना बनाया गया. जायसवाल ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन एक्टिव रहती तो जिस तरह की हिंसा बिहार में हुई है वह नहीं होती . साथ ही प्रदर्शन के नाम पर बीजेपी को जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है वह कई सवाल खड़े करता है. जायसवाल ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर डीजीपी और गृह सचिव से बात की है. अग्निपथ को सेना में बड़े बदलाव की पहल बताते हुए उन्होंने युवाओं से बहकावे में नहीं आने की अपील है.