मधेपुरा लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह, बूथों पर महिलाओं की लगी लंबी लाइन, किसका होगा बेड़ा पार और कौन फंसेगा बीच मंझधार
मधेपुरा- रोम पोप का, मधेपुरा गोप का' से मशहूर मधेपुरा लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. चुनाव विभाग के आंकड़े के अनुसार मधेपुरा में नौ बजे तक 10.71 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां वोर्टर्स में खासा उत्साह देका जा रहा है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा , सहरसा और महिषी आते हैं.
मधेपुरा सीट पर जदयू ने एक बार फिर दिनेश चंद्र यादव को उतारा है, जिनका मुकाबला राजद के प्रो. कुमार चंद्रदीप से है.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2011766 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1074259 है. महिला मतदाताओं की संख्या 996857 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 50 है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 2047 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में यादव जाति के मतदाता 4 लाख है. तो मुस्लिम वोटर्स की संख्या लगभग साढ़े ढाई लाख है. सवर्ण मतदाता पौने 3 लाख के करीब है. निषाद जाति के लगभग डेढ़ लाख वोटर हैं तो लगभग सात लाख पचपनिया मतदाता हैं.
यहां नए मतदाताओं की संख्या 27 हजार 805 हैं. यहां पर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यहां के बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है.