समस्तीपुर के स्कूल परिसर में शव मिलने से मचा हड़कंप, इंटर का छात्र था युवक
समस्तीपुर: जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के धत्ता गांव के हाई स्कूल परिसर में स्कूल के ग्रिल से एक छात्र ने गले में फंदा लगा कर अपनी इहलीला खत्म कर दी. फंदे से छात्र को लटका देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गई. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
वहीं युवक की पहचान इसी स्कूल के छात्र शंभू महतो के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व से अनमोल लापता था.
परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला तो थक हार कर थाने में गुमशुदा का सनहा दर्ज कर दिया गया था. सबसे बड़ी बात जिस स्कूल मैं अनमोल फंदे से लटका था उसी स्कूल के छत पर स्कूल का चौकीदार गेट बंद करके सो रहा था और उसे भनक नहीं लगी.
फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर मामले की जांच में जुट गई है और स्कूल के चौकीदार से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण