सुबह-सुबह बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक होने की खबर से मचा हड़कंप, आनन-फानन में सभी कर्मियों को निकाला गया प्लांट से बाहर
BOKARO : देश में अपनी अलग पहचान रखनेवाले बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब यह खबर सामने आई कि प्लांट में गैस लीक हो गया है। इसको लेकर प्लांट प्रबंधन की तरफ से एक संदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि गैस लीक हो गया है. सभी लोग प्लांट से बाहर निकल जाएं। घोषणा करके यह भी बताया गया कि किस इलाके के कर्मचारियों को बाहर निकलना है और किस इलाके में उन्हें नहीं जाना है। संदेश जारी होने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. ठेका मजदूर व कर्मचारी प्लांट के मेन गेट और सीजेड गेट के साथ-साथ अन्य गेट से तुरंत प्लांट से बाहर निकल गए
लीक की खबर निकली गलत
वहीं वर्करों के बाहर निकलने के बाद इंजीनियर्स ने जांच का काम शुरू कर दिया. जांच के बाद कहा गया कि घबराने की कोई बात नहीं है. कोई गैस लीक नहीं हुआ है. न ही इसमें किसी को कोई नुकसान पहुंचा है। मेंटेनेंस कार्य की वजह से पाइपलाइन में आग लग गई, जिसकी वजह से धुआं फैल गया है. यह गैस लीक नहीं है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद सभी लोगों को वापस काम पर लौटने के लिए कहा गया
प्रबंधन ने बताया कहां हुई थी गड़बड़ी
प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि बीएसएल के प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसके जरिए ही हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस की सप्लाई होती है. मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर को चेंज किया जा रहा था. इसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम चल रहा था।
वेल्डिंग के दौरान उससे निकली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर में जमे नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्रियों में आग लग गई. इसकी वजह से काफी धुआं निकला. पाइपलाइन के जरिए धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. इसमें कोई गैस नहीं था।