पटना में थाने के थोड़ी दूरी पर दो गुटों में हुई गोलीबारी, आधी रात तक अपराधियों की धड़पकड़ में लगी रही पुलिस
PATNA : राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है ऐसे में पटना में बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग इलाके में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर शुक्रवार की देर रात दो गुटों की खुनी झड़प हुई है। जिसमे दो गुटों के तीन लोगों को गोली लगी है ।अचानक इस गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं देर रात तक पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा घटना में शामिल बदमाशों की घर पकड़ में जुटी रही।
मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया की गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट छापेमारी कर दो गुटों के आपसी बर्चस्व में चली गोली में एक गुट के दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है फिलहाल इस मामले में एक गुट के 12 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है।
वहीं दूसरे गुट के घायल से बयान के बाद करवाई की जाएगी। टाऊन डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान को लेकर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ऐसे संगीन मामले में किसी को बक्शने के इरादे में नही है। सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त करवाई की बात कही जा रही है।
REPORT : ANIL KUMAR