नए साल की खुशियों में नहीं पड़ेगा खलल, हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पटना में चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
PATNA: देश में नए साल की खुशियां मनाई जा रही है। सभी नए साल की जश्न में डूबे हुए हैं। रात 12 बजे से ही देश में आतिशबाजियां शुरू हो गई है। वहीं पटना में नव वर्ष की खुशियों में कोई खलल ना पड़े इसलिए पटना पुलिस चौकस है। पुलिस की तरह से सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं।
वहीं नए साल में नौका विहार करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही पटना पुलिस की गंगा घाटों पर पैनी निगाह भी है। अगर कोई सुरक्षा मानकों की अवहेलना करता है तो पुलिस उसपर कड़ी कार्रवाई करेगी।
नए साल पर नाव चालकों को मनमानी भाड़ी पड़ सकती है। सड़कों पर बाइकर्स हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की सादे लिबास सहित वर्दी में तैनात है। पटना पुलिस 24/7 जनता की सेवा में हाजिर है ताकि सभी नव वर्ष की खुशियां मना सकें।