नगर निकाय जनप्रतिनिधियों के किसी अधिकार में नहीं होगी कटौती, मंत्री नितिन नवीन ने दिया भरोसा

नगर निकाय जनप्रतिनिधियों के किसी अधिकार में नहीं होगी कटौती, मंत्री नितिन नवीन ने दिया भरोसा

खबर सासाराम से है। भाजपा के जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय के किसी भी जनप्रतिनिधि के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी तथा उनकी स्वायत्त बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सारी विकास मिशन की तहत नगरों के विकास में लगातार नए-नए आयाम बना रही है। बिहार के हर नगर का तेजी से विकास हो, इस पर काम किया जा रहा है।

 सरकार की मंशा है मेयर ही नहीं, डिप्टी मेयर और एक्सटेंडिंग कमेटी को भी उनके संबंधित अधिकार प्राप्त हो। ताकि उसका उपयोग कर वे शहरों का विकास कर सके। बता दे की सासाराम के एक निजी हाल में भाजपा के जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई नेता भी शामिल हुए।

बता दें कि पिछले महीने बिहार विधानमंडल के मानसूून सत्र में नगरपालिका संशोधन एक्ट 2024 को पारित किया गया था। इस एक्ट के अनुसार नगर निकाय से कई अधिकार छीन लिए गए हैं। जिसका प्रदेश भर के सभी निकाय जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है। एक दिन पहले ही इस मामले में पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks