'भाजपा का बिहार से बाहर होना तय', अखिलेश यादव का पटना पहुंचते ही बड़ा हमला, चुनाव आयोग को घेरा
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आये अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी की सरकार का 'जुगाड़ आयोग' बन गया है।

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा में शिरकत करने के पूर्व शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को ज़बरदस्त समर्थन दिया है और यह संकेत दे दिया है कि अब बीजेपी का बिहार से "पलायन" तय है। अखिलेश यादव ने कहा, "मैं बिहार की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने वोट के अधिकार की आवाज़ को मज़बूती से उठाया है। इस बार जो आवाज़ बिहार से उठी है, वह पूरे देश में गूंज रही है। भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है।"
उन्होंने बीजेपी पर संविधान और मताधिकार के हनन का आरोप लगाते हुए कहा कि, "बीजेपी ने वोट डालने के अधिकार तक का सम्मान नहीं किया है। संविधान के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मुझे खुशी है कि बिहार की जनता, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर इस यात्रा को सफल बनाया।"
बीजेपी का जुगाड़ आयोग
अखिलेश ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "इस यात्रा ने चुनाव आयोग को उसकी ज़िम्मेदारियां याद दिलाई हैं। यूपी में जो हुआ, अब बिहार में भी लोग जागरूक हो रहे हैं। आज चुनाव आयोग बीजेपी की सरकार का 'जुगाड़ आयोग' बन गया है।" बीजेपी को "इस्तेमाल करने वाली पार्टी" बताते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को इस्तेमाल करके बर्बाद कर देती है। हमें उम्मीद है कि लोग अब अपने वोट के अधिकार को समझेंगे और बीजेपी को बिहार से बाहर का रास्ता दिखाएँगे।"
तेजस्वी ने दी लाखों नौकरियां
बेरोजगारी और पलायन पर बोलते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ की और कहा, "कम से कम तेजस्वी जी ने लाखों नौकरियाँ दी हैं। बिहार की जनता को उन पर भरोसा है। वह पलायन नहीं होने देंगे। इस बार बीजेपी का बिहार से पलायन होने वाला है।"
योगी की भाषा सुनिए
प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी पर उठे विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, "क्या आपने यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी की भाषा नहीं सुनी? बीजेपी खुद हर स्तर पर अपमान करती है। क्या वोट का अधिकार छीनना अपमान नहीं है? संविधान ही हमारा समाधान है और वक्त आने पर यही संविधान तलवार बनता है।" उन्होंने अमेरिका और टैरिफ के मुद्दे को भी उठाया। बोले, "बीजेपी को गुस्सा अमेरिका के राष्ट्रपति पर होना चाहिए, जिन्होंने टैरिफ लगाकर बीजेपी के मुंह पर जवाब दिया है। लेकिन वहां कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखती।"