अगस्त महीने के आखिरी 8 दिनों में रिलीज होंगी ये मजेदार फिल्में और वेव सीरीज, अभी से बना लें प्लान...

अगस्त महीने के आखिरी 8 दिनों में रिलीज होंगी ये मजेदार फिल्में और वेव सीरीज, अभी से बना लें प्लान...

DESK: अगले 8 दिनों में अगस्त का महीना भी खत्म हो जाएगा। लेकिन अगस्त महीने के आखिरी के आठ दिनों में कई फिल्म और वेव सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में जो लोग फिल्म देखने के चहेते हैं वे अभी से अपना प्लान बना लें। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 आदि पर इन नौ दिनों में छह सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।  

कल्कि

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर 646.13 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में तो ये फिल्म पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है, लेकिन अब 22 अगस्त के दिन हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

मुर्शिद

'शेखर होम्स' के बाद अब के के मेनन की नई वेब सीरीज आने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम 'मुर्शिद' है और ये 30 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में के के मेनन एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे। के के मेनन के अलावा इस सीरीज में जाकिर हुसैन, तनुज विरवानी, राजेश श्रृंगारपुरे, अनंग देसाई और वेदिका भंडारी भी दिखाई देंगे।

आईसी 814

विजय वर्मा की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई जाएगी। विजय वर्मा के अलावा इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी, और दीया मिर्जा भी होंगे।

फॉलो कर लो यार

उर्फी जावेद की जिंदगी पर बनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। 9 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज 23 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

रायन

धनुष की 'रायन' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बता दें, जब 'रायन' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इसने महज 11 दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब ये 23 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।

द रिंग्स ऑफ पावर

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' 29 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू होगी। बता दें, इसे अब तक की दुनियाभर की सबसे कीमती वेब सीरीज माना जा रहा है।

Editor's Picks