इन स्टारकिड्स में दिखती है उनके माँ-पिता की छवि

बॉलीवुड में स्टार का जलवा तो हमेसा से रहता है. पर आजकल स्टारकिड्स भी पीछे नहीं हैं. जाह्नवी से लेकर आराध्या तक आए दिन अपने पेरेंट्स की तरह ही सुर्खियां में रहती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टारकिड्स के बारे बताने जा रहे हैं जिनकी छवि बिलकुल उनके माता-पिता पर गयी है तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो स्टारकिड्स:

1. जान्हवी कपूर और श्री देवी 



जान्हवी पूरी  तरह से अपनी माँ के कदमो पर चल रही हैं. इन माँ-बेटी की  जोड़ी पूरी तरह एक तो नहीं दिखती है पर दोनों के फैशन बिलकुल एक हैं. दोनों को स्टाइल दीवा भी कहा जाता है.

2.  इब्राहिम खान और सैफ अली खान



इब्राहिम खान जैसे ही बड़े हो रहे हैं वैसे ही वह अपने पिता सैफ की तरह दिखने लगे हैं. लोगों का कहना है कि वह सैफ अली खान की एक अलग ही छवि हैं.

3. आर्यन और शाहरुख़ खान 



आर्यन खान भी अपने पिता शाहरुख़ से कुछ कम नहीं हैं. आजकल उनकी जितनी भी तस्वीरें आ रही है सभी में उनके पिता की छवि दिखाई देती है. इन जोड़ी की तो चेहरे से लेकर स्टाइल तक सभी चीजें मिलती है.

4. सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर



इन जोड़ी को अगर आप ध्यान  से देखें तो ये माँ-बेटी की जोड़ी काफी मिलती जुलती है.

5.  आलिया भट्ट और ओनी रज्जान 



इन माँ-बेटी की जोड़ी काफी मिलती जुलती है. खासतौर पर इनकी स्माइल बिलकुल एक जैसी है.

6. सारा अली खान और अमृता सिंह 



बॉलीवुड की अपकमिंग एक्ट्रेस सारा अली खान बिलकुल अपनी माँ की छवि हैं. इनकी हर चीज अमृता सिंह से मिलती जुलती है.

7. ऐश्वर्या राय और आराध्या 



ये जोड़ी तो आए दिन चर्चे में रहते हैं. आरध्या की छवि तो अभी से ही माँ की तरह मिलती जुलती है. बड़े हो जाने पर वह बिलकुल अपनी माँ की तरह ही दिखने लगेंगी।