चोरों ने तोड़ा ठेकेदार के घर का ताला, छह लाख से अधिक की संपत्ति लेकर हुए चंपत
KHAGDIYA :- खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के राजेंद्र नगर में एक ठेकेदार के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया गया किचोरों ने गेट के ताला को तोड़कर घर में प्रवेश किया और लॉकर तोड़कर गोदरेज में रखे करीब 6 लाख का सोने और चांदी के जेवरात , दो लाख नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले भागा।
मामले ठेकेदार रामदुलार पटेल ने बताया कि निजी काम से खगड़िया से बाहर थे।उनकी पत्नी और बच्चे मकर संक्रांति मनाने बीते 14 जनवरी को अपने पैतृक गांव अलौली गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके भाड़े के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। आज जब उनकी पत्नी और उनके बच्चे अपने गांव से लौटे तो गेट का ताला टूटा था।
गोदरेज से जेवरात, दो लाख नगदी और घरेलू कीमती सामान गायब था।हालांकि ठेकेदार की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।