मुजफ्फरपुर में चोरो ने जमकर मचाया उत्पात, दरवाजे को बाहर से बंद कर उड़ा ले गए लाखों का सामान
मुजफ्फरपुर- जिले के औराई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना से लोग त्रस्त हैं वहीं चोरों में पुलिस की हनक कम होती दिख रही है. औराई के बेदौल ओपी के बेदौल गांव स्थित हाईस्कूल से रिटायर शिक्षक के घर को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. चोरी के दौरान चोरों ने घर के दरवाजे को पहले बाहर से बंद कर दिया और घर के अंदर प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया और 10 लाख से अधिक के ज्वैलरी और अन्य सामान ले कर चंपत हो गए.
मामले में पीड़ित शिक्षक महेश्वर गिरि ने बताया कि वह गांव स्थित घर पर अकेले अपनी पत्नी के साथ रहते है, उनके तीन पुत्र है जो गांव से बाहर रहते हैं. एक पुत्र फिलहाल मुजफ्फरपुर में रह रहे हैं रात में वह खाना खाकर सो रहे थे देर रात वह शौच के लिए उठे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया, दरवाजे की कुंडी को किसी ने बाहर से बंद कर दिया था पहले वे और उनकी पत्नी काफी घबरा गए. किसी तरह काफ़ी मशक्कत के बाद वे लोग कमरे से बाहर निकल कर फिर मुजफ्फरपुर रह रहे पुत्र को फोन कर पुरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी.
वही स्थानीय लोगों को जब घटना की सूचना प्राप्त हुई दरवाजे पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और घर के अंदर का नजारा देखते ही सभी लोग के होश उड गए. घर में रखे गोदरेज और अन्य सामन को तोड़कर चोरों ने लाखों के कीमती ज्वैलरी एवं समान ले उड़े थे. जिसके बाद बेदौल ओपी के पुलिस को पुरे मामले की सूचना दी गई,
वही मिलते ही बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे मामले की जांच की और आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी की.
रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा