ज्वेलरी दुकान में छत के जरिए घुसे चोर और कर दिया 10 लाख के जेवरों पर हाथ साफ, ठंड का फायदा उठाकर हुए फरार

BADH : बढ़ती ठंड और कुहासों के बीच बाढ़ के सदर बाजार में अवस्थित गंगा ज्वेलरी दुकान की छत चदरा काटकर बदमाशों ने 10 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ली है। सोमवार सुबह में इसकी जानकारी दुकानदार को मिली। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दुकानदार का कहना है कि अपराधी छत के जरिए चदरा काटकर घुसे हुए थे। इसके बाद कई गेट को उन्होंने तोड़ डाला। दुकान में रखे गए लोहे की तिजोरी को गैस कटर से काटकर आभूषण चोरी किए गए हैं। इस भीषण चोरी के बाद अन्य कारोबारी भी सहमे हुए हैं इसके पहले कचहरी चौक के पास किराना दुकान में बदमाशों ने हाथ साफ किया था। उधर दूसरी तरफ तेल मिल में भी चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल चोरी की वारदात का सुराग पुलिस को नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।