राहगीरों को लूटने के लिए सड़क पर घूम रहे पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन महीने पहले बैंक मैनेजर का पैसा लेकर हो गए थे फरार

राहगीरों को लूटने के लिए सड़क पर घूम रहे पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन महीने पहले बैंक मैनेजर का पैसा लेकर हो गए थे फरार

HAJIPUR : भगवानपुर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान प्रतापटाड़ गांव से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सभी  किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना थानाध्यक्ष भगवानपुर एवं गश्ती दल को मिली थीं। तभी वाहन चेकिंग के क्रम में प्रतापटाड़ के तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुआ दिखाई दिए। जिसे पुलिस एवं सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इसारा किया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही सभी लोग बाइक घुमाकर भागने लगे। जिसे भागते हुए 03 व्यक्ति (01. मोनू कुमार, 02. विशाल कुमार, 03. शनि कुमार) को पकड़ लिया।

पकड़ाये अपराधकर्मियों से तलाशी के क्रम में मोनू कुमार के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, विशाल कुमार के पास से 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाइल, शनि कुमार के पास से 01 मोबाइल बरामद किया गया। उक्त अपराधियों ने बताया कि  ये लोग आने जाने वाले लोगों से लूट करने के उद्देश्य से घूम रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों से जब कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बीते 23 मई को इनके द्वारा भगवानपुर थानान्तर्गत रोहुआ पुल के समीप कलेक्शन कर आ रहे बैंक मैनेजर का बाईक के डिक्की से 25 हजार रुपये, 01 मोबाइल एवं 01टैब लेकर भाग गए थे।

 जिसके बाद अग्रतर कार्रवाई करते हुए इनके अन्य साथी सदस्य हर्ष कुमार, पे.-संताष सिंह एवं अमरेश कुमार, पे.-धर्मदेव पासवान को गिरफ्तार कर चोरी की गई 01 मोबाल एवं 01 टैब को बरामद कर लिया गया है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks