ट्रक पर लदे भारी भरकम टाइल्स के नीचे दबे तीन मजदूर, एक की मौत, टाइल्स उतारने के दौरान हुआ हादसा
HAJIPUR : बड़ी खबर वैशाली जिले के देसरी से है जंहा देसरी थाना क्षेत्र के नयगांव में ट्रक से मार्बल टाइल्स उतारने के दौरान मार्बल टाइल्स में दबने से तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन में इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में जख्मी दो अन्य को प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना में मृतक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव निवासी नरेश पटेल के 39 वर्षिय पुत्र रितेश पटेल बताया गया जबकि घटना में जख्मी उसी गांव के हितेश पटेल के 18 वर्षिय पुत्र गौरव पटेल एवं महेंद्र राय के पुत्र सुकेश कुमार बताया गया।
घटना के बाद महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुची देसरी एवं महनार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।वही घटना की सूचना पर देसरी एवं महनार थाना की पुलिस के साथ महनार एसडीओ नीरज कुमार एवं,प्रभारी एसडीपीओ,घटनास्थल पर पंहुचकर घटना की जानकारी ली।