आज का हिंदी पंचांग, 13 जुलाई 2024, जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें शनिवार का पंचांग

आज का हिंदी पंचांग, 13 जुलाई 2024, जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें शनिवार का पंचांग

पटना- 13 July 2024: -शुभ कार्यों में पंचांग का महत्व बहुत अधिक है. हिन्दू धर्म में शुभ कार्य मुहूर्त से किये जाते हैं. शुभ मुहूर्त पंचांग द्वारा ही निकाला जाता है.  पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना है . समय,तिथि, शुभ मुहूर्त , ग्रह और राशि और खगोलीय पिंड के अनुसार पंचांग को बनाया जाता है. पांच अंगों के आधार पर बताया जाता है कि कौन से दिन में शुभ मुहूर्त कौन से दिन में अशुभ.

13 जुलाई 2024 का पंचांगः-

वारः शनिवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष: आषाढ़ मास – शुक्ल पक्ष

सूर्योदयः प्रातः 5:37

सूर्यास्तः सायं 7:13


तिथि : सप्तमी दोपहर 3:05 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी.

चंद्र राशि : कन्या राशि रहेगी.

चंद्र नक्षत्रः हस्त नक्षत्र सायं 7:14 मिनिट तक तत्पश्चात चित्रा नक्षत्र रहेगा.


योग : शिव योग रहेगा.

अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12 :25.

दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं.


राहूकालः प्रातः 9:00 बजे से 10:42 बजे तक.

भद्रा: दोपहर 3:05 मिनिट से 14 तारीख प्रातः 4:15 मिनिट तक.


आज का दिशा शूल :-

शनिवार को दिशाशूल पूर्व दिशा में रहता है 

Editor's Picks