आज का राशिफल : इन 7 राशियों पर आज भारी पड़ेगा शनि

NEWS4NATION DESK : आज 4 मई शुक्रवार को शिवा, सिद्ध और स्थिर नाम के 3 शुभ योग बनने के बाद भी 7 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा। धनु राशि में शनि और चंद्रमा की युति होने से विषयोग बन रहा है। 

SATURNS-DHAIYA-OR-SADHASATI-THEN-YOU-HAVE-TO-HARASS-HANUMANS-WORSHIP3.jpg

शनि के इस अशुभ योग का असर मेष, वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, धनु और मकर राशि वालों पर ज्यादा रहेगा। सितारों का साथ नहीं मिलने से इन लोगों के काम बिगड़ सकते हैं। धन हानि और विवाद के योग भी बन रहे हैं इनके अलावा सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा।