अर्धनिर्मित मकान में संदिग्ध हालत में टोटो चालक की मौत, कमरे में मिली सल्फास की गोली, परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप
नालंदा - बिहार थाना इलाके के अजीजघाट मोहल्ले में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई . मृतक परिवार के साथ न रहकर अजीजघाट मोहल्ले में बन रहे एक अर्धनिर्मित मकान के दूसरे तल्ले पर रहकर टोटो चला कर अपना गुजारा करता था . मृतक लहेरी थाना इलाके के पक्की तालाब निवासी स्व महमूद का 52 वर्षीय पुत्र मो असलम है .
खून से लथपथ शव देखकर पुत्री कश्मीरी का आरोप है कि अगल बगल वालों ने उसके पिता को रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दिया है. पर किसी से दुश्मनी की बात से भी इंकार कर रही हैं .
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शिक्षक अस्पताल भेज दी.
वहीं थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक अपने परिवार से अलग रहता था . ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की छत से उतरने के दौरान पैर फिसल कर गिर गए और सर में गहरी चोट लगने से मौत हो गई . परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच की जा रही है . आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है . पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा .
रिपोर्ट- राज पाण्डेय