पंचायत 3 का ट्रेलर रिलीज : नए सचिव सभांलेंगे जिम्मेदारी, बनराकस और एमएलए बढ़ाएंगे प्रधानी जी की परेशानी, होगा बड़ा सरप्राइज
DESK : ओटीटी की सबसे कामयाब वेब सीरीज में शामिल पंचायत के तीसरे सीजन की रिलीज की तारीख की घोषणा होते ही फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सीजन 3 के मजेदार ट्रेलर ने आगे की कहानी की बढ़िया झलक दी है
जहां पिछले सीजन के अंत में सचिव जी के ट्रांसफर को दिखाया गया था। वहीं पंचायत 3 के ट्रेलर की शुरूआत में में नए सचिव के फूलेरा में इंट्री दिखाई जाती है। हालांकि वह ज्वाइन नहीं कर पाता है और पुराने सचिव का ही ट्रांसफर रद्द कर दिया जाता है।
पंचायत में चुनाव के माहौल
सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार से. एमएलए के साथ हुए पूरे मामले के बाद सचिव जी ने ट्रांसफर लेने की कोशिश की, जो मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में फुलेरा में ही अपनी जिंदगी किसी तरह काट रहे हैं. वहीं प्रधान जी और मंजू देवी को चुनाव की चिंता खाए जा रही है. दोनों को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि वो जीतेंगे, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा बनराकस बना हुआ है, जो एमएलए के साथ मिलकर खेल खेलने की तैयारी में है।
इस बार शो में मजेदार पलों के साथ-साथ दुश्मनी और लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है. अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए प्रधान जी धरना तक करने पर उतर आएंगे, तो वहीं बनराकस का प्लान कुछ और ही है। इस बार पंचायत में रिंकी और सचिव जी के रोमांस के साथ कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ये बात शो के ट्रेलर से ही साफ हो गई है।