छपरा में गण्डामन कांड की 11 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, 23 मृत बच्चों के परिजनों की नम हुई आँखें
CHAPRA : जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरमासती गण्डामन कांड की 11 वीं बरसी पर मृत 23 बच्चों के स्मारक पर मोमबत्ती जला, हवन पूजा कर व पुष्प अर्पित कर नम आंखों से याद किया गया। मृतक के परिजन अपने लाडलों को याद कर रो पड़ते है। उनके दिमाग में मौत का वह मंजर याद आ जाता है जब अस्पताल में एक के बाद एक हर मिनट 23 मासूमों ने दम तोड़ दिया।
जजौली मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव के अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीईओ डाॅ वीणा कुमारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू सिंह, प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष व स्थानीय सरपंच अजय कुमार सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजपा के अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण कुमार यादव, दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया महेश सिंह,बीडीसी अमीत सिंह, शंकर ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, राजू प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद, हरेन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण व स्कूली बच्चो ने मोमबत्ती जला व पुष्प अर्पित कर व फुल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व पंडितों व आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवण पूजा भी किया गया। 11 वीं बरसी पर 23 बच्चों को याद किया गया। सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बताते चलें कि 11 वर्ष पहले 16 जुलाई 2013 को मशरक प्रखंड के धर्मा सती बाजार के पास गण्डामन गांव के सामुदायिक भवन में चल रहें प्राथमिक विद्यालय में यादें ताजा होते ही गांव के हर लोगों की आंखें नम हो जा रही है। करीब-करीब हर दूसरे घर के बच्चे को इस घटना ने लील लिया। मंगलवार को फूल-माला चढ़ा कर अब कभी नहीं लौटने वाले अपने लाडले को प्यार-दुलार देकर श्रद्धांजलि दिए।
बताते चलें की छपरा के गंडामन में मिड-डे मील का भोजन खाने के बाद गांव से एक साथ 23 बच्चों के शव उठे थे। 11 वर्ष पहले यानि 16 जुलाई 2013 हुई उस दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया था। मशरक प्रखंड के धरमासती बाजार के पास गंडामन गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 23 छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गई थी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट