वैशाली में पारिवारिक कलह से परेशान युवती ने वाया नदी पर बने पुल से लगाई छलांग, लोगों की तत्परता से बची जान
VAISHALI : हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के महुआ थाना क्षेत्र के वाया नदी पुल पर से अचानक एक युवती ने छलांग लगा दिया। जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक एक युवती दौड़ते हुए आई और अचानक महुआ बाजार के वाया नदी पर बने पुल पर चढ़कर छलांग लगा दी।
आसपास के लोगों ने जब युवती को पुल से छलांग लगाते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक युवती कूद चुकी थी। युवती के कूदने के बाद पुल पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पानी कम होने के कारण युवती को गंभीर चोट आई है। हालाँकि वह पानी में नहीं डूबी।
बीच नदी में पेड़ के सहारे खड़ी रही। दो स्थानीय युवक ने पानी में तैरकर युवती के पास पहुंचे और किसी तरह बाहर निकालने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि युवती के परिवार में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर वह वाया नदी पुल से कूद गई है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट