जहानाबाद में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
JEHANABAD : जिले के काको थाना क्षेत्र के जमालपुर में एक युवक की खुदकुशी ने लोगों को सकते में डाल दिया है। दरअसल एक युवक की शादी लगभग 3 साल पहले किश्तिपुर गांव में हुई थी। इधर कुछ महीना पहले से उसकी पत्नी का किसी लड़के के साथ लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी।
इस बात की जानकारी युवक को हो गई थी। जिसके बाद से वह परेशान रह रहा था। इधर कुछ महीनों से पत्नी अपने मायके में थी और लाख समझाने के बाद भी अपने पति के घर नहीं आ रही थी। मृतक के पिता की मां ने तो बीती रात कई घंटे तक उसने अपनी पत्नी से बातचीत की है।
इसके बाद सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने आवाज दी। लेकिन अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई। फिर दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो युवक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया था।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शाम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया है। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट