रांची से अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, नौ गंभीर रूप से जख्मी
DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां आज राष्टीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक टूरिस्ट की मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। सभी घायलों को इलाज के लिए डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना डेहरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शमशान घाट के पास हुई है। बताया जाता है कि झारखंड के रांची से एक टूरिस्ट बस 70 यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जा रही थी। इस दौरान जब तीर्थ यात्रियों से भरी बस खराब हो गई, तो बस ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ा कर उसे ठीक करने लगा।
इसी बीच पीछे से आ रही एक ट्रक ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बस में सवार 70 वर्षीय बालेश्वर साहू की मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची है तथा तीर्थ यात्रियों को राहत पहुंचाने में लग गई है।
रिपोर्ट - रंजन सिंह