औरंगाबाद में करंट लगने से हुई ट्रक चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, भारी बवाल
औरंगाबाद. जिले के ओबरा बाजार के बेल पौथु रोड में स्टेट बैंक के समीप ट्रक पर रस्सा व तिरपाल बांधने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली के चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई है। मृतक का पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के सुर्खी गांव निवासी दिलकेश्वर दास के 30 वर्षीय पुत्र गजेंद्र कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है की मृतक बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इस्थिती को गंभीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पूर्ण कर शव को परिजनों को सौंप गया है।
आक्रोशित परिजनों ने ओबरा बेल मोड़ के स्टेंट बैंक के समीप शव को रख एनएच 139 को जमकर आगजनी करने लगे आक्रोशित परिजनों का कहा था कि विभाग के द्वारा अभिलंब मुआवजा दिया जाए. सड़क जाम के सूचना लोगों ने दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार को दिया एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारी तथा बिडीओ को सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव, बीडीओ यूनिस सलीम, कनीय अभियंता मिहिर कुमार उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को चार लाख की मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम को हटाया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ट्रक चलाने का काम करता था और वह बेल रोड में एक दुकान पर सीमेंट अनलोड कर ट्रक पर चढ़कर रस्सा बांध रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11हजार के हाई टेंशन बिजली के चपेट में आने से यह घटना घटी। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई है। वहीं लोगों का कहना है कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है, मेहनत मजदूरी कर वह अपना परिवार का पालन पोषण करता है. मृतक के परिवार में मां गीता देवी, पत्नी रिंकी देवी के साथ दो बच्चा डेढ़ वर्ष आदित्य कुमार एवं छह माह का उत्तम कुमार है .घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि बिजली विभाग लापरवाही से यह घटना घटी है.
ओबरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट