पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बदमाश बेखौफ! अलग अलग जगहों पर दो महिलाओं से झपटी सोने की चेन
पटना के जक्कनपुर थाने के मीठापुर दयानंद स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर अखिलेश सिंह की पत्नी सुधा सिंह के गले से झपट्टा मार कर डेढ़ भर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार की रात 9.42 बजे घटित हुई. इस संबंध में सुधा सिंह ने जक्कनपुर थाने में शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. सोने की कीमत करीब एक लाख के आसपास है. अखिलेश सिंह रूकनपुरा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे कंकड़बाग में डॉक्टर के क्लिनिक गये थे. इसके बाद वहां से वापस लौटने के क्रम में मीठापुर दयानंद स्कूल के पास फल खरीदने लगे. उनके साथ बेटा आर्यन भी था. पत्नी आगे थी और वे लोग पीछे थे. फल खरीदने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठने के लिए आगे की ओर बढ़े, वैसे ही बाइक पर सवार बदमाश आये और पत्नी के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीनते हुए भाग गये.
इधर, पुलिस घटना के बाद जांच में जुटी है. फिलहाल किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.तो वही दूरी चेन छिनतई की घटना पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र इलाके के देवी मंदिर गली का है जहां महिला मिट्ठू शर्मा के गले से एक बाइक सवार दो बदमाशो ने झपट लिया और फरार हुए है ।
बाइक सवार बदमाशो ने गली में पीछा करते हुए घटना को अंजाम दिया है घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशो की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार