औरंगाबाद में दो अलग-अलग जगहों से दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा और कारतूस बरामद
औरंगाबाद के कासमा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो अपराध कर्मियों को अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अमित कुमार ने मदनपुर कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कासमा पुलिस के द्वारा संघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्ति को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, दो एंड्राइड मोबाइल, एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया है.
चिराला गांव के पास से गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी देवनंदन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार रंजन को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देसी कट्टा,और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
वहीं दूसरी मामला कासमा थाना क्षेत्र के बक्शी बीघा गांव के पास की है , जहां वाहन चेकिंग के दौरान कासमा गांव निवासी विपत प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र जय नंदन कुमार को एक देसी कट्टा,और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है की जयनंदन, मदनपुर प्रखंड के परसडीह मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. दोनों के ऊपर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.