हेडमास्टर की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश, सदर अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती…चौंका देगी वजह

हेडमास्टर की पिटाई से दो छात्राएं बेहोश, सदर अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती…चौंका देगी वजह

वैशाली - जिले के महनार प्रखंड के मध्य विद्यालय मोख्तारपुर में हेडमास्टर की पिटाई से सातवीं क्लास की दो छात्राएं बेहोश हो गई।जिसके बाद दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दूसरी ओर घटना से नाराज परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया. घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने विद्यालय के हेडमास्टर राम बालक साहनी को पुलिस थाना ले आई. 

घटना को लेकर छात्रा कोमल कुमारी ने बताया कि क्लास में दूसरी छात्रा हल्ला कर रही थी इसी बात को लेकर विद्यालय के हेडमास्टर राम बालक सहनी ने बिना कुछ पूछे छात्रा कोमल और निभा कुमारी की बेदर्दी से पिटाई कर दी.

वही दूसरी तरफ हेडमास्टर राम बालक सहनी ने छात्रा के परिजनों पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks