औरंगाबाद में तालाब से फुटबॉल निकालने गए दो किशोर की डूबने से हुई मौत, दो की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग

औरंगाबाद में तालाब से फुटबॉल निकालने गए दो किशोर की डूबने से हुई मौत, दो की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग

AURANGABAD : आज औरंगाबाद के बैजनाथ बीघा गांव में फुटबॉल खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी। जबकि दो की हालत गम्भीर है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान इसी गांव के धीरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र आयुष रंजन के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि फुटबॉल खेलने के दौरान फुटबॉल तालाब में चला गया था। जिसको निकालने को लेकर कई किशोर तालाब में कूद गए और अधिक पानी होने के कारण डूबने लगे। वहां  उपस्थित ग्रामीणों ने दो किशोर को तालाब से सही सलामत बाहर निकाल लिया। लेकिन इसी क्रम में दो बच्चे और  तालाब में कूद गए थे। लेकिन इसके बारे में  किसी को बच्चो के द्वारा नहीं बताया गया।

जब खोजबीन किया गया तो गांव के दो बच्चे घर नहीं पहुंचे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने तालाब मे पुनः खोजबीन किया तो घंटे मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। 

इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटवा दिया है और शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अंतिम परीक्षण कर कर शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीँ नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks