बिहार को दो वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरुआत
पटना. बिहार से मंगलवार को दो नई वंदे भारत की शुरुआत हुई. पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पटना जंक्शन पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे. वहीं पीएम मोदी ने देश को 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 6हजार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया.
18 मार्च से लखनऊ के लिए वंदे भारत का नियमित परिचालन शुरू होगा. पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 06.05 बजे खुलकर 6.40 बजे आरा, 7.21 बजे बक्सर, 8.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 9.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रुकते हुए दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी । वापसी में 18 मार्च से ट्रेन 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से शाम 3.20 बजे खुलकर शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम जं., रात 8.00 बजे वाराणसी, रात 8.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., रात 9.54 बजे बक्सर, रात 10.35 बजे आरा रुकते हुए रात 11.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
वहीं न्यू जलपाईगुड़ी -पटना वंदे भारत का नियमित परिचालन 14 मार्च से होगा. 14 मार्च से ट्रेन 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्स. सुबह 5.15 बजे खुलकर 6.15 बजे किशनगंज, 7.45 बजे कटिहार, दोपहर 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में 14 मार्च से ट्रेन नंबर 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से दोपहर 1.00 बजे खुलकर शाम 5.35 बजे कटिहार, शाम 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।