अरवल में अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोग हुए जख्मी, इलाज के लिए रेफर किये गए पटना

अरवल में अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोग हुए जख्मी, इलाज के लिए रेफर किये गए पटना

ARWAL : जिले के महेन्दिया थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर पेट्रोल पंप मधुश्रवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अरवल की तरफ से औरंगाबाद की ओर जा रही कंटेनर गाड़ी ने मधुश्रवा मोड़ के पास आगे जा रही बाईक में टक्कर मार दी। 

इस घटना में बाइक पर सवार संतोष कुमार एवं उनकी पत्नी रीना देवी तथा बेटा प्रियदर्शी व पुत्री सृष्टि भारती सड़क पर दूर जा गिरे। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद महेन्दिया थाना की पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने सभी को तुरंत सदर अस्पताल अरवल भर्ती कराया।

हालाँकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायलों की पहचान दुल्हिन बाजार अंतर्गत जियाडीह गांव निवासी के रूप में की गई है। वहीं कंटेनर को पुलिस जब्त कर थाना ले गई है।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks