मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप

मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप

खगड़िया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई है. जेल में शुक्रवार की सुबह 40 साल के नवोद सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी.सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत पर बीते शुक्रवार की सुबह जेल प्रशासन ने  सदर अस्पताल में कैदी को भर्ती कराया था. भर्ती कराए कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि उपचार के दौरान नवोद सिंह ने दम तोड़ दिया.

इधर जेल अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक सदर प्रखंड के राम टोला कोठिया का रहने वाला था. शराब तस्करी मामले में पिछले महीने के 29 सितंबर से न्यायिक हिरासत में था.

वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बड़ा रोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन ने उपचार में लापरवाही बरती. उनका कहना है कि मरीज को समय पर उचित उपचार मिल गया होता तो नवोद सिंह की मौत नहीं हुई होती.

Editor's Picks