पटना में पारिवारिक विवाद से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने की ख़ुदकुशी, जहर खाकर खत्म की जिंदगी

पटना में पारिवारिक विवाद से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने की ख़ुदकु
पारिवारिक विवाद से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने की ख़ुदकुशी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पटना जिले के आईआईटी अमहारा थानाक्षेत्र में एक ट्रक चालक ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया मृतक व्यक्ति की पहचान पहाड़पुर गांव निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने का स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है।इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन यादव बिहटा के आईआईटी अमहारा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला था और पिछले कई सालों से ट्रक चलाया करता था और परिवार को भरण पोषण करता था। इधर तीन दिनों से वह घर पर था और काफी मानसिक दबाव में चल रहा था। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पत्नी और परिवार के साथ विवाद हो रहा था। जिसके कारण कल देर रात्रि अर्जुन यादव अपने रूम में जहर खाकर आत्महत्याकर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम देर रात्रि पहुंची जहां सूचना पटना FSL को दिया गया। जहां जांच के बाद सुबह में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर परिवार से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

जहर खाकर दे दी जान

 

इधर घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि आईआईटी थाना के पहाड़पुर गांव के रहने वाले अर्जुन यादव ने अपने घर के कमरे में। आत्महत्या कर ली। देर रात्रि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। जहां पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अर्जुन यादव ने जहर खाकर आत्महत्या की है।फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शोक अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है हालांकि किसी पर आरोप तो नहीं लगाया गया है लेकिन लोगों से पूछताछ में पता चला कि आए दिन पत्नी और परिवार से विवाद चला था जिसको लेकर वह काफी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई कर रही हैं।