महागठबंधन के नेताओं पर बरसे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश को बताया घमंडी

PATNA: मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश ने शनिवार को महागठबंधन के नेताओं और शिक्षकों के साथ बैठक किया है। यह बैठक लगभग दो घंटों तक चली। बैठक के दौरान शिक्षकों की तमाम मांगों को लेकर सीएम नीतीश ने चर्चा की और अपनी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी। बैठक के बाहर आने के बाद महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि, सरकार ने इस शिक्षकों की मांगों को और उनकी बातों को सुना है समझा है और साथ ही उन्होंने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए भी भरोसा दिया है। वहीं इस मामले में भाजपा  एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमलावार है। इसी क्रम में  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। 

अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पहले शिक्षकों का दोहन किया और पीटा जब हम शिक्षकों की मांग को लेकर गए थे तो हमारे कार्यकर्ताओं को भी पीटा। महिला पुरूष सब को पीटा। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है नीतीश कुमार की रणनीति यही है कि पहले पीटो और उसके बाद पुचकारो,ये पलटू कुमार है, नीतीश कुमार घमंडी है। यह गठबंधन घमंडी गठबंधन हैं। 

वहीं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अश्विनी चौबे ने कहा मालूम होना चाहिए कि उन्होंने कितना बड़ा अपराध किया है , सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया। अति पिछड़ा समाज के लोगों को राहुल गांधी ने गाली दिया यह जनता कभी माफ नहीं करेगी और कोर्ट ने भी उनको माफ नहीं किया है। चाहे कोर्ट कितना भी सजा दे लेकिन  राहुल गांधी को सजा होगा। जनता और कोर्ट दोनों सजा देगी। 

वहीं ललन सिंह को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा ये लोग बेशर्मी है, नीतीश कुमार जो पलटू कुमार हैं उनको बताइए लोक लज्जा की बात वह क्या करेंगे। अश्विनी चौबे ने कहा विधानसभा के अंदर इन्होंने खानदान को गाली सुनवाया, राबड़ी देवी ने इनको लपेटा था। अश्विनी चौबे ने कहा इतना बेशर्मी लोग हैं ये लोग जिनसे लज्जा भी शर्मा जायेगी।

वहीं तेजस्वी यादव को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा ये युवराज परिवार वाद को लेकर के पूरे कांग्रेस का कोई लुटिया डुबाने वाला है तो ये युवराज है , चिंता मत कीजिए कल लगता था की बड़का तीर मारे है, पिछड़े को गाली  देना और लड्डू खाना,  युवराज नहीं यमराज बन के जनता इनको ठीक करेगी।