मोतिहारी में सीओ का अनोखा कारनामा, निजी जमीन पर कटे लकड़ी को जब्त कर आवास पर रखा, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

मोतिहारी में सीओ का अनोखा कारनामा, निजी जमीन पर कटे लकड़ी को जब्त कर आवास पर रखा, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

MOTIHARI : मोतिहारी में एक सीओ के अनोखे कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीओ के आवास पर निजी जमीन से काटा गया पेड़ जब्त कर रखने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में सीओ के आवास पर रखा गया लकड़ी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल ट्रॉल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर लोग यह कहते नही थक रहे कि सुशासन की सरकार में पदाधिकारी का गजब हनक है। सरकारी जमीन पर कट रहे पेड़ की सुरक्षा तो होती नही है। लेकिन नियम को ताक पर रखकर निजी जमीन से कटे पेड़  को जब्त कर न थाना में रखा गया नही किसी के जिमेनामे पर पर देकर खुद सीओ द्वारा आवास में रखा गया। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पताही का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के अनुसार सरैया गोपाल पंचायत के एक किसान द्वारा निजी जमीन से सेमल और गूलर का पेड़ किसी ठीकेदार को बेचा गया। जिसे ठीकेदार द्वारा कटवाया गया। तबतक पताही सीओ द्वारा वहां पहुचकर पेड़ को जब्त कर चौकीदार के मदद से ट्रेक्टर पर लोड कर आवास पर मंगवा कर रख लिया। सीओ के आवास पर जब्त लकड़ी रखने का वीडियो वायरल होने पर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है। 

हालाँकि वायरल वीडियो का न्यूज़4नेशन पुष्टि नही करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर पताही अंचल का मामला बताया जा रहा है। लोग दबी जुबान यह कहने से परहेज नही कर रहे कि मोलजोल के खेल के लिए लकड़ी को जब्त कर आवास पर रखा गया है। इस मामले में पताही सीओ के सरकारी नम्बर पर फोन किया गया। लेकिन फोन रिसीव नही करने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks