वैशाली में 'दबंग पत्नी' का अनोखा कारनामा, पति ने लगाई डांट तो भाई और पिता को बुलाकर जमकर कराई पिटाई, अस्पताल में चल रहा इलाज
HAJIPUR : जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में पत्नी द्वारा अपने मायके से भाई और पिता को बुलवाकर अपने पति की जमकर पिटाई करवा दी गई. पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान सुरेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार धनंजय के पिता ने जमीन बेचकर बिजनेस करने के लिए 2 लाख 35 हजार रुपए दिया गया। पत्नी रचना कुमारी द्वारा उसे पैसे की मांग की जा रही थी। लेकिन युवक ने पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद गुसाईं पत्नी ने अपने मायके से भाई और पिता को बुलाकर अपने पति की जमकर पिटाई करवा दी और पैसा लेकर अपने मायके चली गई।
मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। नगर थाने की पुलिस ने घायल युवक का फर्ज बयान दर्ज कर लिया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
REPORT - RISHAV KUMAR