मुलायम की बहु की भाजपा से दूर हुई नाराजगी, योगी से मुलाकात और शाह से बातचीत के बाद अपर्णा के बदले सुर
Up Politics: समाजवादी पार्टी संस्थापक रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने आज(11 सितंबर) यूपी प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष के पद को संभाल लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव को यह जिम्मेदारी पिछले सप्ताह दी थी। सियासी गलियारें में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अर्पणा योगी सरकार से नाराज हैं। और वो इस पद को नहीं संभालना चाहती। लेकिन तमाम अटकलों को खारिज करते हुए आज अर्पणा ने पदभार ग्रहण कर लिया।
सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात करने और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद अपर्णा यादव ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष के पद को संभाला है। पदभार ग्रहण करते समय अर्पणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशुराम हैं। पहले मैं एकलव्य थी, मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी। आज अर्जुन की तरह मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने महिला अपराध के मामलों को लेकर कहा कि जांच करके सब सही किया जाएगा। मैंने पहले भी बहुत काम किया है। अब पीएम मोदी और सीएम योगी ने मौका दिया तब और काम करूंगी। महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद मिलने पर खुशी जताते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि मैं नई जिम्मेदारी से खुश हूं। आज राधा अष्टमी है इसलिए आज पद संभाला है। मुझे पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला है। यहां तक कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मुझे बधाई दी है।
बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है। 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अर्पणा यादव ने सपा से नाता तोड़ लिया था और मुलायम सिंह के परिवार से वगावत करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपना विश्वास जताते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था।
पटना से रितीक की रिपोर्ट