बड़ी लापरवाही: पटना के सुल्तानगंज मलेरिया ऑफिस में फहराया उल्टा झंडा, छोटे तो छोटे बडे़ अधिकारियों ने भी नहीं दिया ध्यान

पटना. जिले के सुल्तानगंज के मलेरिया कार्यालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मलेरिया ऑफिस में उल्टा झंडा फहराने का मामला सामने आया है. बता दें कि  कर्मचारियों की लापरवाही पर बड़े लेवल के अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया और उल्टे तिरंगे को ही सलामी दे दी.

स्वास्थ्य विभाग में इस मामले की काफी चर्चा है और हर कोई बड़े अधिकारियों को दोषी मान रहे हैं, जिनकी मौजूदगी में उल्टा झंडा फहराया गया है. सुल्तानगंज में कई बड़े अधिकारी बैठते हैं और यहां से ही संक्रामक रोगों की रोक थाम और निगरानी होती है. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारी और अधिकारी कितने संवेदनशील हैं. जब राष्ट्र के सम्मान में आयोजित झंडारोहण में लापरवाही कर रहे हैं, तो स्वास्थ्य सेवा को लेकर क्या हाल होता होगा.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश बड़े ही उल्लास के साथ मनाता है, वहीं कोई सरकारी कार्यालय में उल्टा झंडा फहरान बहुत बड़ी लापरवाही है, इसलिये जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.