NEET रिजल्ट में उर्मिला प्रताप सुपर-30 के छात्रों ने लहराया परचम, इस सत्र के सभी 11 छात्रों ने एकसाथ किया क्वालीफाई

PATNA: राज्यसभा सांसद ए.डी. सिंह द्वारा वित्त प्रदत्त उर्मिला प्रताप सुपर-30 में छात्रों ने नीट 2021 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस संस्थान में इस सत्र में 11 छात्र NEET 2021 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और खुशी की बात यह है कि सभी छात्र इस साल क्वालीफाई कर गए हैं।

इस संस्था के संयोजक पंकज कुमार ने बताया कि 5 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा। जैसा कि संस्थान के आयुष कुमार AIR-667 (EWS-61), भूषण कुमार AIR-5826 (OBC-2060), अमृता कुमारी AIR-8585 (OBC-3189), मुस्कान कुमारी AIR-19756 (EWS-2904), दिव्यांशु भारती AIR-73304 (SC-2455) को कोटे के अंतर्गत सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने की प्रबल संभावना है।

साल 2015 में उर्मिला सिंह प्रताप धारी सिन्हा फाउंडेशन के अंतर्गत बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की मेंटरशिप में शुरू हुई संस्था पूर्व में अभयानंद super-30 के नाम से विख्यात रही है। संस्था के संयोजक पंकज कुमार ने कोविड के इस चुनौतीपूर्ण समय रिजल्ट पर खुशी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि हमारा सक्सेस मॉडल ही निरंतर टेस्ट एवं डिस्कशन का है। कोविड के दौर में सिर्फ ऑनलाइन टेस्ट ही संभव था। हालांकि शुरुआती 8-9 महीने बच्चे हमारे साथ थे, तो बहुत हद तक वह हमारी परंपराओं में ढल चुके थे।

उर्मिला सिंह प्रताप धारी सिन्हा फाउंडेशन के ट्रस्टी ए.डी. सिंह ने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों की सराहना की है।

Editor's Picks