वैशाली में आपसी झड़प में युवक की हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वैशाली... बिहार के वैसाली  जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्यारेपुर गांव निवासी राजेश शर्मा (30) का गांव के ही उमेश शर्मा के साथ शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुयी. 

मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजेश शर्मा को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से उमेश शर्मा फरार है.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. आपसी झड़प का क्या मामला था अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.