वैशाली में नाबालिग की हत्या करने आए अपराधियों को गांव ने जमकर पीटा, पिस्टल और कट्टा भी मिला

वैशाली : जिले में हत्या की नियत से आए अपराधियों को गांव वालों ने जमकर पिटाई कर दी है. ये अपराधी गांव में नाबालिग बच्चे की हत्या की नियत से आए थे.

खबर के मुताबिक वैशाली में आज उस वक्ता बवाल मच गया जब गांव वालों ने हत्या की नियत से आए अपराधियों को धर दबोचा. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये अपराधी गांव के नाबालिग बच्चे की हत्या करने आए थे.

बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अपराधी  गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया गांव में नाबालिग की हत्या की नियत से आए थे. तभी इसकी भनक गांव वालों को लग गई. फिर क्या था गांव वालों ने एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि इसका साथी भागने में कामयाब रहा. 

पकड़े गए अपराधी के पास से पिस्टल और गोली बरामद की गई है. गांव वाले की पिटाई से घायल हो चुके अपराधी को सदरग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.