दो फर्जी पुलिस अधिकारी को वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी को भी किया जब्त
HAJIPUR : वैशाली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर एक जगह कुछ गलत कार्य करने के लिए जुटे हुए थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। जिस पर पुलिस का स्टीकर और लोगो लगा हुआ था।
जानकारी के अनुसार वैशाली पुलिस को सूचना मिली कि करीहो मिर्जानगर गांव में कुछ व्यक्ति पुलिस का वर्दी धारण किए तथा एक स्कॉर्पियों पर पुलिस का स्टीकर एवं लोगो लगाकर कुछ गलत कार्य करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना के आधार पर महुआ थाना पुलिस, त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम करीहो मिर्जानगर सीमान पर पहुँची तो पुलिस की गाड़ी देखकर वर्दी पहने हुए दो व्यक्ति अपना स्कॉर्पियों छोड़कर भागने लगे,
महुआ पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिस पदाधिकारी को पकड़ लिया, साथ ही पुलिस की लोगों लगी स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है। गिरफ्तार फर्जी पुलिस अधिकारी मोनू कुमार, पे.-पुसेश्वर सिंह 02. धर्मेन्द्र कुमार, पे.-महेश सिंह दोनो सा०-मिर्जानगर थाना-महुआ, जिला-वैशाली बताया गया दोनों गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है।
REPORT - RISHAV KUMAR