किराना का सामान लदे पिकअप को लूट के 3 घंटे के अंदर वैशाली पुलिस ने किया बरामद
HAJIPUR : जिले के वैशाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए सोनपुर बाईपास से लूट गए पिकअप को बरामद किया है। पिकअप पर राशन का सामान लोड कर पटना से गोपालगंज जा रहा था। तभी घात लगाए कारसवार अपराधियों ने हथियार के बाल पिकअप चालक को बंदी बनाकर पिकअप लूट लिया और चालक का हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे छोड़कर पिकअप लूट कर फरार हो गया।
वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधियों द्वारा सोनपुर बाईपास से लूट गया पिकअप वैशाली थाना क्षेत्र के लोहा चौक पर रखा गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा लोहा चौक पर छापेमारी का लूटेगा पिकअप के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पिकअप 50 बोरी आटा 121 कार्टून फॉर्चून को भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मुगलिया गांव निवासी बलिंदर राय का पुत्र रंजीत राय बताया गया है। पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है और इसके गैंग का पता लगाने में पुलिस लगी हुई है। इसके अन्य साथी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया सोनपुर बाईपास से राशन का सामान लदा पिकअप ल हुआ था। जिसे लोहा चौक से बरामद किया गया है। पिकअप पर 50 बोरी आटा 121 कार्टून फॉर्चून लदा था। मौके से 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी भागने में सफल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR