दाखिल खारिज के लिए 3 हजार रुपया घूस लेते हल्का कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल, कैमूर डीएम के निर्देश पर हुआ गिरफ्तार

KAIMUR : जिले के रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का दाखिल खारिज के बदले में तीन हजार रुपया घूस लेते वीडियो गुरुवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला की जानकारी मिलते ही कैमूर डीएम सावन कुमार ने राजस्व हल्का कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को बुलाकर पूछताछ की। जहां कैमूर एडीएम एवं रामपुर अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

पूछताछ के बाद कैमूर डीएम सावन कुमार के निर्देश पर समाहरणालय भभुआ पहुंचे हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को भभुआ थाने की पुलिस डीएम ऑफिस से हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद के निकलते ही गिरफ्तार कर भभुआ थाने लेते चली गई और अंचलाधिकारी रामपुर लवली कुमारी को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया। 

इसके तीन दिन पूर्व भी मोहनिया में दो डाटा आपरेटरो को गलत तरीके से जाति आय निवास बनाने के आरोप में कैमूर डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं डीएम के इस कार्रवाई से घूसखोर पदाधिकारी और घूसखोर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कैमूर डीएम लगातार एक्शन में है । जबसे जिला में आए हैं उसके बाद से ही भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। फिर भी हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर भ्रष्टाचार कर्मचारी गलत करनामा कर चर्चा में आ रहे हैं और कार्रवाई हो रही है।

दरअसल गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का एक व्यक्ति से तीन हजार रूपये दाखिल खारिज जमीन का करने की एवज में घूस लेते देखे जा रहे हैं। पैसा देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अब तो रसीद कट जाएगी ना। जहां बैजनाथ प्रसाद उसको भरपूर आश्वासन दे रहे हैं की रसीद अब कट जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद भ्रष्टाचार को लेकर लोगों की तरह तरह की सोशल मीडिया पर कमेंट आने शुरू हो गए थे। जहां कैमूर डीएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करा दिया।

रामपुर की अंचलाधिकारी लवली कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की रामपुर अंचल के हल्का राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का एक वीडियो पैसा लेते हुए वायरल हो रहा है, पूरे मामले की जांच की जाएगी। जिला अधिकारी के निर्देश पर उसको भभूआ पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है और मुझे प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। मैं थाने जा रही हूं और प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।