महिला कुश्ती में इतिहास रचने के करीब पहुंची विनेश फोगाट, ओलंपिक में पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में बनाई जगह

महिला कुश्ती में इतिहास रचने के करीब पहुंची विनेश फोगाट, ओलंपिक में पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में बनाई जगह

DESK :पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने नया इतिहास रच दिया है। पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में किसी भारतीय ने अपनी जगह पक्की की है। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम एक और मेडल पक्का हो गया है। 

विनेश फोगाट ने आज सेमीफाइनल मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। उन्होंने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी. अब विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को होगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे. इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था. एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

इसके अलावा उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम किए. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट अब तक 2 बार ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी हैं. अब उन्होंने ओलंपिक में भी अपना एक मेडल पक्का कर लिया है. उम्मीद है यह गोल्ड होगा







Editor's Picks