दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प...तीन की हालत गंभीर, जमुई में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प...तीन की हालत गंभीर, जमुई में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

जमुई: जिले के सिकंदरा के लछुआड़ थाना क्षेत्र के सबलबीघा गांव में बुधवार की रात्रि मे दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस हिसंक झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को लाठी डंडे व लोहे के रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया. 

 परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सिकंदरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना के बाद जमुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। 

 घटना को लेकर गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस अभी भी गांव में कैंप कर रही है। वही पीड़ित पक्ष  द्वारा इस घटना को लेकर लिखित आवेदन लछुआड़ थाना पुलिस को दी गई है। 

आवेदन के अनुसार  बुधवार की रात करीब 8.45 बजे  लगभग 15 की संख्या में एक पक्ष लोग गाली गलौज करते हुए आ रहे थे जब  इसका कारण पूछा गया तो  लोगों के द्वारा लाठी डंडे और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस घटना में घायलों की पहचान सुमन कुमार दुबे, रिपुंजय दुबे और रविशंकर के रूप में की गई है.

वहीं गांव वालों का कहना है कि  सबलबीघा गांव में एक पुराने मामले में पंचायत होने के बाद एक पक्ष के द्वारा घर लौटने के क्रम में गाली गलौज किया जा रहा था जिसका कारण पूछने पर  मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

 इस मामले में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया की मामले की सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया साथ ही इस मामले को लेकर लछुआर थाने में पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस दोनो पक्षों से मामले की जानकारी इक्कठ्ठा कर रही है। इस घटना में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर जमुई पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। फिलहाल गांव में भयमुक्त वातावरण बनाने को लेकर पुलिस कैंप कर रही है और अभी गांव में शांति कायम है।

Editor's Picks