Viral Video: वायरल हो रहा खतरनाक स्टंट, बाइक स्टंट बाजी के चक्कर ने पड़ गए लेने के देने, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर वायरल होता है जो लोगों का ध्यान खींच लेता है। कभी मजेदार वीडियो तो कभी खतरनाक स्टंट से भरे वीडियो, ये हर समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं, लेकिन स्टंट का अंजाम बुरी तरह से फ्लॉप हो जाता है।
स्टंट का खतरनाक अंजाम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसके पीछे उसका दोस्त बैठा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में वह शख्स बाइक के अगले पहिए को हवा में उठाकर स्टंट करता है, जिसे देखकर लग रहा होता है कि वे अपने स्टंट में सफल हो जाएंगे। पीछे बैठा दोस्त भी बाइक को पकड़कर खुद को संतुलित रखने की कोशिश करता है। लेकिन, जैसे ही वे डिवाइडर पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करते हैं, उनकी सारी प्लानिंग फेल हो जाती है।
अब तक का सबसे जबरदस्त स्टंट👌
— Nikky Mathur (@nikkym143) September 24, 2024
👇👇👇 pic.twitter.com/IBP9MX7j6c
हवा में उछल जाती है बाइक
बाइक अचानक से हवा में उछल जाती है, जिससे दोनों सवार भी बाइक से गिर जाते हैं। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई होंगी, क्योंकि दोनों बहुत जोर से जमीन पर गिरते हैं। इस वीडियो को देखने से साफ जाहिर होता है कि स्टंट करना कितना जोखिम भरा हो सकता है, खासकर जब यह बिना किसी सुरक्षा के किया जाए।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @nikkym143 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "अब तक का सबसे जबरदस्त स्टंट।" इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "ऐसे स्टंट नहीं करने चाहिए, जिंदगी अनमोल है।"
दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "हम वो हैं जो हवा में उड़ना पसंद करते हैं।"
तीसरे यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, "भाई, बहुत बुरी लगी होगी इनके।"
एक अन्य यूजर ने सलाह दी, "स्टंट से बचें अपने लिए, अपनो के लिए।"